आंदोलन के साथ सेवा : मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में अभया क्लीनिक की शुरुआत
मेदिनीपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अभया क्लीनिक की शुरुआत हुई। आर.जी. कर की घटना के विरोध के बीच जूनियर डॉक्टरों ने आम लोगों को सेवाएं देने के लिए यह निर्णय लिया है। धरना स्थल पर टेबल रखकर विभिन्न विभागों के जूनियर
मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में अभया क्लीनिक की शुरुआत


मेदिनीपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अभया क्लीनिक की शुरुआत हुई। आर.जी. कर की घटना के विरोध के बीच जूनियर डॉक्टरों ने आम लोगों को सेवाएं देने के लिए यह निर्णय लिया है। धरना स्थल पर टेबल रखकर विभिन्न विभागों के जूनियर डॉक्टर मरीजों को देखने लगे।

आर.जी. कर की घटना को लेकर पूरे राज्य में अभी भी उबाल है। रोज कोई न कोई संगठन, सोसायटी और यहां तक कि क्लब भी विरोध मार्च निकाल रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, आर.जी. कर की घटना को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर के मेडिकल कॉलेज में सत्तारूढ़ दल के एक छात्र नेता के दबाव के विरोध में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने नये सिरे से हड़ताल का आह्वान किया था। एक के बाद एक नोटिस से मेडिकल कॉलेज परिसर गरमा गया। हालांकि, डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। इसलिए डॉक्टरों ने आंदोलन के दौरान 'अभया क्लिनिक' चलाने का निर्णय लिया।

हालांकि शुरुआत में यह क्लिनिक दो दिनों के लिए खोला गया था, लेकिन आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा कि अगले बुधवार से यह क्लिनिक स्थायी रूप से खोला जाएगा। साथ ही मरीजों को उनकी मांगों का एक पत्रक भी सौंपा जा रहा है। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का मुख्य लक्ष्य धमकी संस्कृति को रोकना और दबाव के आगे झुके बिना आंदोलन जारी रखना है। डॉक्टर आंदोलन जारी रखते हुए अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय