Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुरुलिया, 02 सितंबर (हि.स.)। आर.जी. कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में जिला भाजपा ने सोमवार को मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। भाजपा अध्यक्ष विवेक रंगा ने पुरुलिया सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। इस दौरान पुरुलिया लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजूद थे।
दरअसल गत शुक्रवार को कुलचा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर आर.जी. कर की घटना के विरोध में एक रैली का आयोजन किया गया था। जुलूस को पुंछा फार्मर्स मार्केट के सामने संबोधित करते हुए मंत्री रानी टुडू ने पीड़िता के नाम का इस्तेमाल किया। उस भाषण का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद आज भाजपा ने पश्चिम विकास विभाग की राज्य मंत्री संध्या रानी टुडू के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी।
उल्लेखनीय है कि देश की सर्वोच्च अदालत पहले ही आदेश दे चुकी है कि पीड़िता का नाम और तस्वीर कहीं भी इस्तेमाल नहीं की जा सकती। हालांकि, इस आदेश की अवहेलना खुद आरजी कर के पूर्व निदेशक संदीप घोष ने की थी। जिस दिन उन्होंने प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दिया, उस दिन उन्होंने पत्रकारों के सामने पीड़िता के नाम का बार-बार उल्लेख किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय