Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 02 सितंबर (हि.स.)। आर.जी. कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में, भाजपा ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलाधिकारी कार्यालयों के सामने धरना दिया। इस बीच, बर्दवान में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। जब उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग से रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दिन बर्दवान के अलावा मालदह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय को दोनों ओर से घेर लिया गया। यही तस्वीर आसनसोल में भी देखने को मिली।
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने आये भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों को पुलिस की बाधाओं का सामना करना पड़ा। तभी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पुलिस बैरिकेड के सामने धरने पर बैठ गए। कोलकाता के अलीपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यही तस्वीर पुरुलिया में भी देखने को मिली।
उधर, कूचबिहार में भाजपा नेता और पूर्व सांसद निशीथ प्रमाणिक सड़कों पर उतरे। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं। भाजपा बुधवार को राज्य के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में धरने का कार्यक्रम है। फिर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी शुक्रवार से प्रत्येक मंडल में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक धरना देगी।
इस बीच, जूनियर डॉक्टर आर.जी. कर मामले में न्याय की मांग को लेकर सोमवार को पूरे दिन मार्च और धरना में शामिल हुए। पुलिस उन्हें रोकने में तत्पर है। दोनों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। टॉलीवुड कलाकार और क्रू कल रविवार को भी आधी रात तक धरने पर बैठे रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय