अड़की में चाकू मारकर एक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
खूंटी, 19 सितंबर (हि.स.)। अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग काईजारी गांव के जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान काईजारी के लादूलाल सोय (41 ) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि लादूलाल बंदगांव बाजार गया हुआ थ
अड़की में चाकू मारकर एक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी


खूंटी, 19 सितंबर (हि.स.)। अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग काईजारी गांव के जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान काईजारी के लादूलाल सोय (41 ) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि लादूलाल बंदगांव बाजार गया हुआ था। जब वह बाजार से देर शाम वापस लौट रहा था, काईजारी जंगल की सड़क पर पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधी उसे रोककर बलपूर्वक जंगल की ओर गए, ज़हां चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। खूंटी में रह रहे लादूलाल सोय के पुत्र को जब इस घटना की जानकारी हुई, तो उसने इसकी सूचना अड़की थाना की पुलिस को दी। देर रात सूचना मिलने और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अड़की पुलिस गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौप दिया।

आशंका जताई जा रही है कि आपसी दुश्मनी के कारण उसकी हत्या हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लादूलाल सोय पर पांच दिन पहले शनिवार रात भी अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था, लेकिन उसके पालतू कुत्ते ने अपराधियों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे अपराधी भाग निकले और उसकी जान बच गई थी। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। लादूलाल सोए के तीन भाइयों की भी पूर्व में हत्या हो चुकी है। चार साल पहले माओवादियों ने उसके बड़े भाई की हत्या कर दी थी। गांव में छोटे मोटे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और अक्सर ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा करने के कारण गांव के लोगों के साथ उसकी नहीं बनती थी। आपराधिक कृत्यों की वजह से ग्रामसभा कर उसके परिवार के लोगों को गांव से भगा दिया गया था। तब से उसके परिवार के लोग खूंटी में रह रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा