सितंबर में दस दिनों तक बंद रहेंगी टॉयट्रेन सेवाएं
सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग की पहाड़ियों में विभिन्न जगहों पर भू धंसान के कारण सिलीगुड़ी-सिक्किम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर यातायात में काफी मुश्किलें देखी जा रही है। इसे देखते हुए टॉयट्रेन सेवाएं फिलहाल बंद रखने
टॉयट्रेन


सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग की पहाड़ियों में विभिन्न जगहों पर भू धंसान के कारण सिलीगुड़ी-सिक्किम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर यातायात में काफी मुश्किलें देखी जा रही है। इसे देखते हुए टॉयट्रेन सेवाएं फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे सूत्रों के अनुसार, टॉयट्रेन 21 सितंबर को एनजेपी-दार्जिलिंग ट्रैक पर शुरू होने वाली थी लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण इसमें और दस दिन लगने की संभावना है। इस रूट की टॉय ट्रेन सेवा 30 सितंबर को शुरू हो सकती है। फ़िलहाल आपदा के कारण सिक्किम और कलिम्पोंग को जोड़न वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 भी बंद है। इससे दुर्गा पूजा के दौरान आने वाले पर्यटको एवं व्यवसायियों को नुकसान हो सकता है।

दरअसल, टॉयट्रेन पर्वतीय पर्यटन आकर्षणों में से एक है। दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण रेलवे लाइन धंस गई जिसकी वजह से एनजेपी से दार्जिलिंग रूट पर टॉयट्रेन सेवा लंबे समय के लिए बंद कर दी गई है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में टॉयट्रेन लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से यह सेवा बंद कर दी गई है। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने 21 सितंबर को संबंधित लाइन पर सेवा शुरू करने की घोषणा की लेकिन हालात को देखते हुए फैसला वापस लेना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा