सिवनीः नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आमजनों की सहभागिता से जारी है सफाई गतिविधियां
स्वच्छता ही सेवा अभियान में जारी है सफाई गतिविधियां सिवनी, 19 सितम्बर(हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में सभी नगरीय निकायों, पंचायतों, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग सहित जिले के सभी विभागों द्वारा स्वच्छ
सिवनीः नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आमजनों की सहभागिता से जारी है सफाई गतिविधियां


स्वच्छता ही सेवा अभियान में जारी है सफाई गतिविधियां

सिवनी, 19 सितम्बर(हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में सभी नगरीय निकायों, पंचायतों, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग सहित जिले के सभी विभागों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में अपनी सक्रीय भूमिका निभाते हुए स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।

इसी क्रम में सी एम राइज स्कूल केवलारी एवं नगरीय निकाय छपारा द्वारा गुरुवार को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तृतीय दिवस छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय के कक्षाओं की साफ-सफाई एवं मानव श्रृंखला बनाकर इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने में सहभागिता की गई। जिसमें लगभग 180 छात्र-छात्राओं एवं 15 शिक्षक-शिक्षिका, कक्षाओं की साफ-सफाई में सम्मिलित हुये। इसके उपरान्त स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के बारे में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता सबंधी जानकारी भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया