दलित बस्ती  अग्नि कांड की प्रमंडलीय आयुक्त व आईजी ने की  जांच,सुरक्षा के दिये निर्देश
नवादा , 19 सितंबर (हि.स.)।नवादा में बुधवार की रात्रि मुफासिल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर महादलित टोला में दबंगों द्वारा दो दर्जन से अधिक घरों में भूमि विवाद को लेकर गरीब दलित परिवार के आशियाना को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। घटना की सूचना
प्रमंडलीय आयुक्त व आईजी


नवादा , 19 सितंबर (हि.स.)।नवादा में बुधवार की रात्रि मुफासिल थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर महादलित टोला में दबंगों द्वारा दो दर्जन से अधिक घरों में भूमि विवाद को लेकर गरीब दलित परिवार के आशियाना को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था।

घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी के कानों में गई तो पुलिस के आलाधिकारी,मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, आई जी क्षत्रनिल सिंह ने घटनास्थल की जांच कर प्रभावितों से बयान लिया ।जिला प्रशासन को सुरक्षा के कई निर्देश दिए ।डीएम एसपी ने आज घटना स्थल पर दौरा कर पीड़ित परिवार की जुबानी सुनी तथा वरीय पदाधिकारी ने पीड़ित को न्याय दिलाने की बाते कही।

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कमिश्नर ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी है, विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। इस कांड में मुख्य आरोपी सहित 15 की गिरफ्तारी हुई है ।दोषी बख्से नही जायेगे। अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने अधिकारियों की अगवानी कर हर कदम उनके साथ रहे तथा जानकारी को अद्यतन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन