दचनो-हीरपोरा पुल ढहने की जगह का निरीक्षण किया
जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। शोपियां के उपायुक्त मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने वीरवार को रामबैरा नदी के पार दचनो गांव को जोड़ने वाले हीरपोरा गांव में पुल ढहने की जगह का दौरा किया। उपायुक्त के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी थे। उपायुक्त ने मौज
दचनो-हीरपोरा पुल ढहने की जगह का निरीक्षण किया


जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। शोपियां के उपायुक्त मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने वीरवार को रामबैरा नदी के पार दचनो गांव को जोड़ने वाले हीरपोरा गांव में पुल ढहने की जगह का दौरा किया। उपायुक्त के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी थे। उपायुक्त ने मौजूदा स्थिति का आकलन किया और यातायात को तत्काल बहाल करने के लिए आरएंडबी विभाग को निर्देश जारी किए।

आरएंडबी को तत्काल और अस्थायी उपाय के रूप में फंसे वाहनों को निकालने और यातायात बहाली के लिए डायवर्जन का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बेली ब्रिज के निर्माण का मामला भी मुख्य अभियंता आरएंडबी कश्मीर के समक्ष उठाया जिन्होंने पुल के आकलन और निर्माण के लिए अधिकारियों की एक टीम को तुरंत भेजा है। बताते चलें कि इस संबंध में पुलिस ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा