13-पट्टन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। बारामुला जिले में 1 अक्टूबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2024 से पहले जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) बारामुल्ला, मिंगा शेरपा ने वीरवार को यहां 13-पट्टन विधानसभा क्षेत्र (एसी) के मॉडल मतदान केंद्रों सहित कई नामित मतदान केंद्र
13-पट्टन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया


जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। बारामुला जिले में 1 अक्टूबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2024 से पहले जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) बारामुल्ला, मिंगा शेरपा ने वीरवार को यहां 13-पट्टन विधानसभा क्षेत्र (एसी) के मॉडल मतदान केंद्रों सहित कई नामित मतदान केंद्रों का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) मौजूद हों। डीईओ के साथ 13-पट्टन विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, उप मंडल पुलिस अधिकारी पट्टन और अन्य संबंधित अधिकारी भी थे।

निरीक्षण में यह सत्यापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया कि सभी मतदाताओं के लिए एक सहज और सुलभ मतदान अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचा मौजूद है। समीक्षा की गई सुविधाओं में पेयजल, कार्यात्मक स्वच्छता इकाइयाँ, उचित प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, विकलांग व्यक्तियों के लिए रैंप और मतदाता मार्गदर्शन के लिए स्पष्ट संकेत शामिल थे। मिंगा शेरपा ने मतदाताओं, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए समावेशी और सुविधाजनक माहौल बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा