साइबर सेल कठुआ ने धोखाधड़ी की गई 50 हजार रुपये की राशि बरामद की
कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। जनकारी के अनुसार 05 सितंबर 2024 को साइबर
Cyber ​​Cell Kathua recovered fraudulent amount of Rs 50 thousand


कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

जनकारी के अनुसार 05 सितंबर 2024 को साइबर सेल कठुआ में एक शिकायतकर्ता गौतम शर्मा पुत्र दर्शन कुमार निवासी मढ़हीन कठुआ ने अपने बैंक खाते से 50,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना दी। जालसाज ने बैंक से जुड़े शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन को दूर से एक्सेस कर लिया और लेनदेन के लिए ओटीपी उस पर पहुंचा दिए गए। हालाँकि शिकायतकर्ता ने जालसाज के साथ कोई ओटीपी साझा नहीं किया, लेकिन अज्ञात जालसाज ने रिमोट एक्सेस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर लिए थे। जांच के दौरान प्रभारी साइबर सेल एसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जालसाज के खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया, जिसमें धोखाधड़ी की गई राशि स्थानांतरित की गई थी। वहीं 19 सितंबर 2024 को न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन पर धोखाधड़ी की गई 50 हजार रुपये की राशि बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस जमा कर दी गई है। प्रासंगिक रूप से स्थापना की तारीख से साइबर सेल कठुआ ने अब तक 27,36,161/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है। जिला पुलिस कठुआ ने एक बार फिर आम जनता से अतिरिक्त सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन धोखाधड़ी का पता चलने पर तुरंत साइबर सेल कठुआ या राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया