पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में ऑनलाइन जुडे़गें सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। “पीएम विश्वकर्मा” योजना का कार्यान्वयन राज्य में सितंबर 2023 में इसके शुभारंभ के बाद से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को वर्धा, महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में भाग ल
पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में ऑनलाइन जुडे़गें सांसद बृजमोहन अग्रवाल


रायपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। “पीएम विश्वकर्मा” योजना का कार्यान्वयन राज्य में सितंबर 2023 में इसके शुभारंभ के बाद से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को वर्धा, महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो “पीएम विश्वकर्मा योजना” के तहत प्रगति के एक वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगा।

एआईएसईसीटी-पीएमकेके केंद्र, रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए चुना गया है। यह कार्यक्रम 20 सितंबर को सम्मेलन हॉल, सर्किट हाउस, सिविल लाइन्स, रायपुर में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस अवसर के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य कार्यक्रम वर्धा, महाराष्ट्र से ऑनलाइन जोड़ा जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल