हाइवा व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत,सड़क जाम
सहरसा, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र के एनएच 107 सड़क मार्ग के धरहरा के समीप गुरुवार की शाम एक रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक बख़्तियारपुर थाना क्षे
सड़क जाम


सहरसा, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र के एनएच 107 सड़क मार्ग के धरहरा के समीप गुरुवार की शाम एक रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के बरेबा टोला के वार्ड संख्या 15 निवासी सत्यनारायण चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार हाइवा बलवाहाट की ओर से सिमरीबख्तियारपुर की ओर जा रहा था और बाइक सवार युवक अपने से बलवाहाट किसी काम से जा था। जैसे ही बाइक सवार युवक धरहरा के समीप पहुंचा की सामने से आ रही हाइवा ने उसे जोड़दार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा को पकड़ लिया लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घटना बाद आक्रोशित लोगों ने सिमरीबख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग को बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया। घटना कि सूचना पर पहुंची बलवाहाट पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ के सामने पुलिस की एक न चली, जिसके बाद घटना की सूचना बख़्तियारपुर पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना पर पहुंची बख़्तियारपुर पुलिस ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम समाप्त नही हुआ था। वही घटना की सूचना घटनास्थल पहुंचे मृतक की मां रुणा देवी, पत्नी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर बलवाहाट थाना पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा और हाइवा को जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार