बेरिया के पास नहर की रेलिंग टूटी, विभाग ने नहीं लिया संज्ञान
बाराबंकी, 19 सितंबर (हि.स.)। बेरिया के पास निकली डबल नहर के किनारे रेलिंग टूट गई। जिसका सिंचाई विभाग के अधिकारियाें ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। स्थानीय लाेगाें की मानें ताे त्रिलोकपुर से बाराबंकी गई सड़क पर
फ़ोटो


बाराबंकी, 19 सितंबर (हि.स.)। बेरिया के पास निकली डबल नहर के किनारे रेलिंग टूट गई। जिसका सिंचाई विभाग के अधिकारियाें ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

स्थानीय लाेगाें की मानें ताे त्रिलोकपुर से बाराबंकी गई सड़क पर बेरिया के पास डबल नहर बनी है। किसी वाहन की टक्कर से पुलिया का किनारा गिर गया है। जहां पुलिया बनी है, वहीं पर डबल नहर बनी हुई है व जिसमें पानी भरा है। पुलिया संकरी है, जिससे रेलिंग जरूरी है मगर विभागीय अधिकारी मौन है। आने जाने वाले राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी