दहेज की बली चढ़ी बेटी, बाथरूम में लड़की की मिली लाश
पिता ने दहेज के कारण हत्या का लगाया आरोप, चार लोगों पर प्राथमिकी रामगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले में दहेज की बली एक और बेटी चढ़ गई। यहां बाथरूम में फांसी के फंदे से झूलती विवाहिता की लाश बरामद हुई है। यह मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अं
मृतिका का फाइल फोटो


पिता ने दहेज के कारण हत्या का लगाया आरोप, चार लोगों पर प्राथमिकी

रामगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले में दहेज की बली एक और बेटी चढ़ गई। यहां बाथरूम में फांसी के फंदे से झूलती विवाहिता की लाश बरामद हुई है। यह मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नलकारी कॉलोनी में हुई है। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय की 26 वर्षीया पत्नी श्वेता पांडेय की लाश बाथरूम में लटकी हुई मिली। इस मामले में गुरुवार को मृतका श्वेता पांडे के पिता संतोष पांडे ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

इस मामले में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि बुधवार को बाथरूम में लगे लोहे के पाइप में दुपट्टा से लटका विवाहिता की लाश मिली थी। शव मिलने के बाद गुरुवार को मृतक के पिता संतोष पांडेय ने दहेज की मांग को लेकर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसपर पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर मामला की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार श्वेता पांडेय बुधवार की दोपहर बाथरूम में स्नान करने गयी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह बाहर नहीं निकली। जिसके बाद उसकी देवरानी शालू देवी और नौकरानी दौलती देवी बाथरूम में पहुंची। जहां देखा कि श्वेता की लाश बाथरूम में लगे लोहे के पाइप में एक दुपट्टा से झूल रहा है। दोनों ने शोर मचाया, जिसके बाद देवर सत्येंद्र पांडेय ने सबके साथ मिलकर श्वेता के शव को नीचे उतारा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को भुरकुंडा पहुंचे मृतका के पिता संतोष कुमार पांडेय ने आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि उनका दामाद जितेंद्र कुमार पांडेय कटिहार, बिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 2021 में अपनी पुत्री की शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज से किया। शादी के बाद इसके दो पुत्र हुए। एक की उम्र दो वर्ष और दूसरे की उम्र 9 माह है। शादी के बाद से ही उनका दामाद उनकी बेटी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था। बार बार पैसे की मांग करता था। वह व्हाट्सऐप के माध्यम से भी पैसा मांगता था। पैसा नहीं देने के कारण ससुराल वालों ने श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या बनाकर आनन फानन में अंतिम संस्कार करने लगे। संतोष कुमार पांडेय ने दामाद जितेंद्र कुमार पांडेय, देवर सत्येंद्र पांडेय, देवरानी शालू देवी और नौकरानी दौलती देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश