व्यक्ति का शव शौचालय से बरामद
इटानगर, 19 सितंबर (हि.स)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के एम/एस मीलिजू पेट्रोल पंप, चंद्रनगर के सार्वजनिक शौचालय से कबाक न्योकुम (25) नामक व्यक्त का शव आज सुबह बरामद किया गया। राजधानी के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि मामला तब ध्यान
व्यक्ति का शव शौचालय से बरामद


इटानगर, 19 सितंबर (हि.स)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के एम/एस मीलिजू पेट्रोल पंप, चंद्रनगर के सार्वजनिक शौचालय से कबाक न्योकुम (25) नामक व्यक्त का शव आज सुबह बरामद किया गया।

राजधानी के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि मामला तब ध्यान में आया जब टॉयलेट काफी लंबे समय तक बंद रहने के कारण अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

पुलिस को सुबह करीब 9:20 बजे सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में टॉयलेट का दरवाजा जबरदस्ती खोला गया। अंदर, एक पुरुष का शरीर कठोर मोर्टिस के निशान के साथ फर्श पर निष्क्रिय पाया गया था।

घटनास्थल से एक प्रयुक्त सिरिंज, एक खाली शीशी और एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया। शुरुआती जांच में ड्रग्स की अधिक मात्रा लेने की बात सामने आई है, क्योंकि दाहिनी कलाई पर इंजेक्शन के ताजा निशान देखे गए हैं।

मृतक कबक न्योकुम कामले जिले के बोआसुमला गांव और वर्तमान में जूली, इटानगर में रह रहा था।

कार्यकारी मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, शव को बिना पोस्टमार्टम के परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा मृतक कथित तौर पर नशे का आदी था और दो सप्ताह तक नशामुक्ति कार्यक्रम पूरा करने के बाद उसे कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

इस मामले में अप्राकृतिक मौत (यूडी) का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी