मौसम के कहर से उत्तराखंड में चार राजमार्ग समेत 79 सड़कें अवरुद्ध
देहरादून, 19 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य में मानसून की विदाई में अभी देरी है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है और सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं भूस्खलन व पहाड़ से चट्टान टूटकर गिरने से लगातार सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। गुरुवार को प्रदेश भर
मौसम विभाग ने चेताया- इन दिनों उत्तराखंड की यात्रा करने से बचें, भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट


देहरादून, 19 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य में मानसून की विदाई में अभी देरी है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है और सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं भूस्खलन व पहाड़ से चट्टान टूटकर गिरने से लगातार सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में कुल 79 सड़कें अवरुद्ध हैं। इन मार्गों को खोलने के लिए 72 मशीनें लगी हुई हैं।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में गुरुवार को कुल 43 मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। 82 मार्ग बुधवार के अवरुद्ध थे यानी कुल 125 अवरुद्ध मार्गों में से 46 मार्गों को खोला गया है। शेष 79 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसमें चार राज्य राजमार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग एवं 70 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। उक्त अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए कुल 72 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंताओं को अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण