राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगाना चाहिए: बावनकुले
मुंबई, 18 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो भारत विरोधी बयान देत
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगाना चाहिए: बावनकुले


मुंबई, 18 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो भारत विरोधी बयान देते हैं, इसी वजह से उनकी विदेश यात्रा पर रोक लगाना जरूरी हो गया है।

चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी ने आरक्षण विरोधी बयान दिये हैं। इस तरह देखा जाए तो पूरा गांधी परिवार ही आरक्षण विरोधी है। विदेश में राहुल गांधी के जो पेट में था, वह उनके मुंह में आ गया। बावनकुले ने कहा कि जब राहुल गांधी महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे, उस समय वे राहुल गांधी से ओबीसी, एसटी समुदाय के लिए आरक्षण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहेंगे।

चंद्रशेखर बावनकुले ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए घोषणा पत्र के ज्यादातर काम पिछले 100 दिनों में पूरे कर लिए हैं। हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की महागठबंधन सरकार के काम को जनता के सामने ले जा रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में विकास को आगे ले जाने के लिए जनता फिर से एनडीए सरकार ही लाएगी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव