शोषित-वंचितों के अधिकार एवं सम्मान के लिये आजीवन संघर्षरत रहे बाबू शिव दयाल चौरसिया : डॉ मानसिंह
- पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में गोष्ठी कर किया याद प्रयागराज, 18 सितम्बर (हि.स.)। समाजवादी नेता, बहुजनों के नायक पूर्व राज्य सभा सांसद बाबू शिव दयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया गया। सपा ने
पुण्यतिथि


- पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में गोष्ठी कर किया याद

प्रयागराज, 18 सितम्बर (हि.स.)। समाजवादी नेता, बहुजनों के नायक पूर्व राज्य सभा सांसद बाबू शिव दयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया गया। सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया तथा उनके संघर्षों की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया।

एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा बाबू शिवदयाल चौरसिया अपने समय के क़ानूनविद, क्रन्तिकारी, समाज सुधारक, पिछड़ों, शोषितों के हित चिंतक थे। उन्होंने डॉ अम्बेडकर और कांशीराम के सानिध्य में रहकर वंचितों की लड़ाई लड़ी। वकालत के दौरान उन्होंने कमजोर वर्गों को निःशुल्क न्याय दिलाने के लिये सेन्ट्रल लीगल एन्ड सोसायटी की स्थापना 1953 में की थी। अपने संसदीय काल में उन्होंने संविधान में संशोधन कराकर लोक अदालत का मार्ग प्रशस्त कराया।

प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि साइमन कमीशन के सामने उन्होंने डिप्रेस्ड क्लासेज की ओर से पिछड़े, वंचित समाज की तत्कालीन आर्थिक, सामाजिक स्थिति और उनके तरक्की के लिये अधिकार देने के लिये ज्ञापन भी सौंपा था। जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाबू शिव दयाल चौरसिया काका कालेलकर आयोग के सदस्य भी रहे। पेरियार ई वी रामा स्वामी से प्रभावित होकर उन्होंने लखनऊ में उनके कार्यक्रम भी कराये थे।

मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया ने पिछड़ों के आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान के लिये आजीवन संघर्ष किया। अपने जीवन काल में उन्होंने कई संगठन भी बनाये तथा कई बड़े सम्मेलन का आयोजन किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, आर.एन. यादव, सचिन श्रीवास्तव, मनवानंद चौरसिया, नाटे चौधरी, संतोष यादव, लालदेव चौरसिया, ओमप्रकाश चौरसिया, प्रदीप निषाद, कृपा शंकर बिन्द, अभिषेक अंकुर चौरसिया, सुषमा यादव, सुरेश श्रीवास्तव, के के यादव, राकेश आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र