अनंत चतुर्दशी पर ठाणे में साढ़े 8हजार मूर्ति विसर्जित ,50% विसर्जन कृत्रिम तालाबों में
मुंबई,18सितंबर (हि. स.) । ठाणे में अनंत चतुर्दशी पर ठाणे नगर निगम के विसर्जन स्थलों पर नगर निगम की सुव्यवस्थित योजना के तहत कुल 8523 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसमें लगभग 50 प्रतिशत गणेश मूर्तियां कृत्रिम तालाबों में भक्तों द्वारा छोड़ी गई
अनंत चतुर्दशी पर ठाणे में साढ़े 8हजार मूर्ति विसर्जित ,50% विसर्जन कृत्रिम तालाबों में


मुंबई,18सितंबर (हि. स.) । ठाणे में अनंत चतुर्दशी पर ठाणे नगर निगम के विसर्जन स्थलों पर नगर निगम की सुव्यवस्थित योजना के तहत कुल 8523 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसमें लगभग 50 प्रतिशत गणेश मूर्तियां कृत्रिम तालाबों में भक्तों द्वारा छोड़ी गई हैं ।इससे ज्ञात हुआ कि अब प्रतिमा विसर्जन में परंपरागत तरीके बदल रहे हैं। ठाणे मनपा क्षेत्र में सार्वजनिक मंडल की 321 गणेश प्रतिमाएँ भी थीं। भक्तों ने 3994 गणेश मूर्तियों को कृत्रिम तालाबों में और 621 गणेश मूर्तियों को ठाणे नगर निगम द्वारा बनाई गई विशेष टैंक प्रणाली में विसर्जित किया, जो पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव की परंपरा को सफलतापूर्वक लागू करता है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज ठाणे शहर के मसुंदा झील, कोपरी में विसर्जन घाट और पारसिक विसर्जन घाट का दौरा किया और वहां प्रदान की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया और गणेश भक्तों से बातचीत की। इस अवसर पर सांसद नरेश म्हस्के, मनपा आयुक्त सौरभ राव, अपर आयुक्त संदीप मालवी, अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी, शंकर पटोले आदि उपस्थित थे.।ठाणे नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर प्राप्त कुल 123 गणेश प्रतिमाओं का नगर निगम की ओर से विधिवत विसर्जन किया गया। साथ ही चलंत विसर्जन केंद्र में 20 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.।जबकि डेढ़ दिन के गणेश प्रतिमा विसर्जन में करीब 12 टन और छठे दिन 13 टन विसर्जन हुआ। अत: अंतिम दिन 07 टन निर्माल्य संग्रहित हुआ।बताया गया है कि कृत्रिम तालाबों में कुल 3,994मूर्ति, खाड़ी में 3764,विशेष टैंक में 3764मूर्तियां,रोटरी विसर्जन प्रणाली में 123तथा मूर्ति स्वीकृति केंद्र में 123सहित कुल 8522प्रतिमाएं कल विसर्जित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा