विद्यार्थियों ने मनाया ओजोन दिवस
हमीरपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पर्यावरण विज्ञान विभाग, भौतिकी विभाग और होटल प्रबंधन एवं खानपान विभाग ने संयुक्त रूप से “अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस” यानी “ओज़ोन दिवस” मनाया। इस वर्ष “मॉन्ट्रियल प्र
विद्यार्थियों ने मनाया ओजोन दिवस


हमीरपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पर्यावरण विज्ञान विभाग, भौतिकी विभाग और होटल प्रबंधन एवं खानपान विभाग ने संयुक्त रूप से “अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस” यानी “ओज़ोन दिवस” मनाया। इस वर्ष “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉलः जलवायु क्रियाओं को आगे बढ़ाना” थीम पर आधारित ओजोन दिवस पर विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, अपशिष्ट से सर्वाेत्तम और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र पॉल शर्मा और पर्यावरण विज्ञान विभाग की डॉ वैष्णव किरण ने विद्यार्थियों के साथ ओजोन दिवस के महत्व के बारे में विचार साझा किए। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ विजय नड्डा, डॉ अंजली, डॉ मीना, जगत राम, अक्षय पटियाल और अभिनव जम्वाल उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला