Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बैतूल, 16 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हमलापुर इलाके में सोमवार को एक घर में धर्मांतरण की सूचना के बाद पुलिस ने 11 नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। हिंदू सेना की रिपोर्ट के आधार पर दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति के खिलाफ धर्म परिवर्तन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पकड़े गए लोगों के परिजनों का कहना है कि बच्चे यहां ट्यूशन पढ़ने आते है। आज छुट्टी पर वह पिकनिक के लिए इकट्ठा हुए थे।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि सोमवार को उन्हें सूचना मिली थी कि हमलापुर में एक मकान में कुछ नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देकर जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था।
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि मौके पर 11 बच्चे मिले है, जिनकी उम्र दो साल से लेकर 17 साल तक है। बच्चों को गंज थाना लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर कुछ धार्मिक साहित्य भी मिला है। दीपक मालवीय की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ एमपी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले में आरोपी बताई जा रही महिला के पिता चंपालाल ने बताया कि उनकी बेटी 10-15 साल से ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। आज छुट्टी का दिन था तो बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए बुलाया गया था। इसी बीच एक शख्स वहां कुछ खाने का सामान लेकर पहुंचा था। इससे शक किया जा रहा है कि वो धर्म परिवर्तन करने आए है। जिसके बाद पुलिस वहां मौजूद बच्चों को उनके परिजनों को बिना बताए थाने ले आई। शासन को इसकी बारीकी से जांच करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर