डेढ़ हजार मीटर की दौड़ में झांसी की प्राची ने मारी बाजी
-कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक ने विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित हमीरपुर, 16 सितम्बर (हि. स.)। सोमवार को नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर के तत्वावधान मे आज राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर मे 35वें प्रान्तीय खेलकूद स
फोटो-16 एचएएम-1  डेढ़ हजार मीटर की दौड़ में झांसी की प्राची ने मारी बाजी


-कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक ने विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

हमीरपुर, 16 सितम्बर (हि. स.)। सोमवार को नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर के तत्वावधान मे आज राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर मे 35वें प्रान्तीय खेलकूद समरोह के द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रकार की एथलेटिक्स प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई।

जिसमे 400 मी० बाल वर्ग में बहिन नैन्सी राजपूत प्रथम, 400 मी० बाल वर्ग भैया सोनू फतेहपुर प्रथम 100 मी दौड़ मे किशोर वर्ग भैया रितान्शु भदौरिया कन्नौज, 100 मी० दौड़ बहन मयूरी बांदा, 1500 मी० दौड़ किशोर वर्ग जितेश कन्नौज प्रथम, 1500 मी० दौड़ रोशनी देवी जालौन प्रथम, 1500 मी० दौड़ तरुण वर्ग उत्कर्ष गुप्ता हमीरपुर, 1500 मी० दौड़ प्राची राजपूत झांसी प्रथम, चक्का फेक बाल वर्ग ऋषभ दिबियापुर बाल वर्ग वैष्णवी दिबियापुर प्रथम, त्रिपल जम्प मे संध्या झांसी प्रथम, गोला रामजी दिबियापुर प्रथम, अंजली बांदा प्रथम, गोला किशोर वर्ग अमन कुमार कन्नौज, नन्दनी दिबियापुर प्रथम रही। इस प्रकार शिशु वर्ग चौम्पियन विक्की राजपूत झांसी छाया यादव झांसी, बालवर्ग में अभिमान सिंह हमीरपुर नैन्सी राजपूत झांसी, किशोर वर्ग में रितांशु कन्नौज तथा तरुण वर्ग में प्राची झांसी एवं आनन्द झांसी रही।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खेल प्रशिक्षक क्रमशः प्रभाकान्त त्रिपाठी मोठ, कुलदीप राठ, अमर सिंह हमीरपुर, घनश्याम शुक्ला केनपथ बांदा, सन्तोष कुमार चिरगॉव, लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, जितेन्द्र त्रिपाठी कन्नौज, सुधीर दीक्षित कानपुर, जनक किशोर त्रिवेदी चिरगॉव, महेश सिंह चौहान फतेहपुर, रामकुमार कन्नौज, ऋषि शुक्ला दिबियापुर, सुभाष तिर्वा, अमरनाथ मिश्रा बांदा, बहन प्रशिक्षिका उमा, निकिता रही।

विजयी प्रतिभागियो को कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र तथा सम्भाग निरीक्षक शिवकरण व अजय दुबे तथा शिव सिंह सेवा प्रमुख व मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी चिरगॉव ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया। कल प्रातः 10ः30 बजे से समापन समारोह केशव भवन के वन्दना सभागार में सदर विधायक द्वारा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा