कुमारसभा ने आयोजित किया हिन्दी दिवस समारोह
कोलकाता, 16 सितंबर (हि.स.)। कोलकाता स्थित साहित्यिक संस्था श्री बड़ा बाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तत्वावधान में सोमवार को महानगर में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे यूको बैंक के राजभाषा प्रमुख अजयेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने
कुमार सभा पुस्तकालय द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में उपस्थित  विशिष्ट हस्तियां


कोलकाता, 16 सितंबर (हि.स.)। कोलकाता स्थित साहित्यिक संस्था श्री बड़ा बाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तत्वावधान में सोमवार को महानगर में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे यूको बैंक के राजभाषा प्रमुख अजयेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी में ज्ञान विज्ञान के मौलिक साहित्य का सृजन नहीं होना और हिन्दी बोलने में झिझक महसूस करना जैसे आत्महीनता से उत्पन्न दोषों की वजह से हिन्दी के लिए बड़े संकट की स्थिति है।

प्रधान वक्ता डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी ने कहा कि आज हिन्दी गैर सरकारी एवं सरकारी कार्यालयों में जहां पहुंची है इसमें हिन्दी दिवस का बड़ा योगदान है। हिन्दी के प्रति स्वाभिमान एवं प्रेम होना चाहिए तभी हिन्दी का दबदबा हर क्षेत्र में बढ़ेगा।

विशिष्ट वक्ता परमजीत पंडित ने कहा कि हिन्दी बोलियों का समूह है इसीलिए यह हृदय की भाषा है। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य के विशिष्ट साहित्यकारों की विविध रसों पर आधारित कविताओं की आवृति प्रस्तुत की गई जिसमें बंशीधर शर्मा, कामायनी संजय, कृष्णा सिंह, परी सिंह, आशुतोष कुमार राउत, विवेक तिवारी, गरिमा दूबे, ओंकार बनर्जी, सुधांशु पाण्डेय, पूजा प्रसाद एवं कुमार तेजस, ने हिस्सा लिया।

समारोह के आरंभ में नन्दकुमार लढ़ा, श्रीमोहन तिवारी एवं सत्यप्रकाश राय ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. दीक्षा गुप्ता ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कमल कुमार ने किया। समारोह में महावीर बजाज, दुर्गा व्यास, वेदप्रकाश गुप्ता, महावीर प्रसाद रावत, सत्यप्रकाश दुबे, रविप्रताप सिंह, सीताराम तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप