एमी अवॉर्ड्स में 'शोगन' का जलवा, 14 पुरस्कार जीते
अभिनय की दुनिया के प्रतिष्ठित एमी अवार्ड्स की समारोहपूर्वक घोषणा का इंतजार खत्म हो गया। एमी अवार्ड्स के 76वें संस्करण में 'शोगन' का जलवा रहा। शोगन ने 14 पुरस्कार जीतकर सबको दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया।
शोगन में शानदार अभिनय के लिए लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड हिरोयुकी सानदा को प्रदान किया गया। फोटो-इंटरनेट मीडिया

लॉस एंजिल्स, 16 सितंबर (हि.स.)। अभिनय की दुनिया के प्रतिष्ठित एमी अवार्ड्स की समारोहपूर्वक घोषणा का इंतजार खत्म हो गया। एमी अवार्ड्स के 76वें संस्करण में 'शोगन' का जलवा रहा। शोगन ने 14 पुरस्कार जीतकर सबको दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, लॉस एंजिल्स के पीकॉक थियेटर में ऑर्गेनाइज इस इवेंट को यूजीन लेवी और डैन लेवी ने होस्ट किया। इसमें सर्वाधिक नॉमिनेशन शोगन को प्राप्त हुए। इसके बाद सबसे ज्यादा द बीयर को पसंद किया गया। वियोला डेविस, कॉलिन फैरेल, जोशुआ जैक्सन, डॉन जॉनसन, मिंडी कलिंग, जॉन लेगुइजामो, जॉर्ज लोपेज, स्टीव मार्टिन, मार्टिन शीन, डिक वैन डाइक और क्रिस्टन विग ने विजेताओं को अवार्ड प्रदान किए।

पीकॉक थियेटर में शोगन को बेस्ट ड्रामा सीरीज घोषित करते हुए इससे जुड़े कलाकार चहक उठे। लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड शोगन की अन्ना सवाई को प्र्दान किया गया। लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड शोगन के हिरोयुकी सानदा ने हासिल किया। बेस्ट लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज का अवार्ड बेबी रेनडियर के नाम रहा। लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज का अवार्ड जोडी फोस्टर को ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री को प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद