Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जेरूसलम, 12 सितंबर (हि.स.)। इजरायली चैंपियन मैकाबी तेल अवीव की टीम अपने चार यूरोपा लीग घरेलू मैच बेलग्रेड के पार्टिज़न स्टेडियम में खेलेगी, मैकाबी ने बुधवार को एक बयान में घोषणा की।
मैकाबी घरेलू मैच सर्बिया में खेलेंगे क्योंकि अंतरराष्ट्रीय आयोजन निकायों ने 7 अक्टूबर, 2023 से इज़राइल में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों की मेजबानी पर रोक लगा दी है।
लीग चरण में, जो सितंबर के अंत से जनवरी के अंत तक चलेगा, मैकाबी का सामना बेलग्रेड में मिडटजिलैंड, रियल सोसिदाद, आरएफएस रीगा और पोर्टो से होगा, साथ ही ब्रागा, अजाक्स एम्स्टर्डम, बेसिकटास और बोडो/ग्लिम्ट के खिलाफ मैच भी होंगे।
मैकाबी के बयान के अनुसार, इसमें शामिल सभी पक्ष प्रशंसकों को बेलग्रेड में मैचों में भाग लेने की अनुमति देने पर सहमत हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे