Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वालेंसिया, 12 सितंबर (हि.स.)। कार्लोस अल्कराज और रॉबर्टो बॉतिस्ता के एकल मैच जीतने के बाद डेविस कप ग्रुप के शुरुआती मुकाबले में स्पेन ने चेक गणराज्य को 3-0 से हरा दिया।
अल्कराज अपने मैच का शुरुआती सेट टाई-ब्रेक के बाद टॉमस मचाक के खिलाफ 6-7 (3-7) से हार गए थे,लेकिन माचाक को दूसरे सेट में चोट लगने लगी, जिसके बाद अल्काराज ने दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया और बराबरी हासिल ली, हालंकि इसके बाद माचाक रिटायर हो गए और अल्कराज को विजेता घोषित कर दिया गया।
दूसरी तरफ बॉतिस्ता ने डेविस कप में अपनी वापसी का जश्न जिरी लेहेका के खिलाफ 7-6(1), 6-4 से जीत के साथ मनाया, जो विश्व रैंकिंग में 37वें स्थान पर हैं और स्पैनियार्ड से कई स्थान ऊपर हैं।
अपनी जीत के बाद बॉतिस्ता ने अपने गृहनगर कास्टेलोन डे ला प्लाना के करीब शहर में अपनी सफलता का जश्न मनाया।
उन्होने कहा, मैंने इस प्रतियोगिता में अपने करियर में अपने जीवन की सबसे अच्छी चीजों का अनुभव किया है, और वालेंसिया में खेलना बहुत खास है। मैं स्पेन को पहला अंक दिलाकर बहुत खुश हूं।
युगल मैच में अल्कराज और मार्सेल ग्रेनोलर्स ने जैकब मेन्सिक और एडम पावलसेक को 6-7(2), 6-3, 7-6(2) से हराया और स्पेन को 3-0 से जीत दिला दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे