आपसी रंजीश को लेकर भाई ने कर दी भाई की हत्या
बिहारशरीफ,11 सितंबर (हि.स)। नालन्दा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालचंद बीघा गांव में आज बुधवार की संध्याकाल में पूर्व के विवाद को लेकर चचेरे भाई ने घर में घुसकर अपने ही भाई को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे अधेड़ रामावतार चौहान की मौके पर ही
घटनास्थल पर रोते विचरते परिजन


बिहारशरीफ,11 सितंबर (हि.स)। नालन्दा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बालचंद बीघा गांव में आज बुधवार की संध्याकाल में पूर्व के विवाद को लेकर चचेरे भाई ने घर में घुसकर अपने ही भाई को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे अधेड़ रामावतार चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक राम अवतार चौहान और रमेश चौहान के बीच पूर्व के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी से गुस्साए रमेश चौहान ने अपने चचेरे भाई राम अवतार चौहान के ऊपर चार गोलियां चलाई। हालांकि इससे बचने को लेकर रामवतार चौहान गांव के ही एक घर में छिप गया लेकिन अपराधियों ने घर में घुसकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव में आए घर की पुत्रवधू के ऊपर भी बदमाश ने गोलीयां चलाई, जिसमें महिला शालू देवी बाल बाल बच गई।

घटना के बाद बदमाश आराम से भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलने पर नूरसराय थानाध्यक्ष मामले की जांच-पड़ताल की एवं मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे