Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 11 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में व्यक्तव्य देकर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा दिखा दिया है लेकिन महाराष्ट्र में उनकी सरकार आरक्षण के पक्ष में है और किसी भी कीमत पर आरक्षण खत्म नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि 'विपक्षी नेता राहुल गांधी विदेश जाकर भारत के नागरिकों को बदनाम करने का धंधा कर रहे हैं। किसी प्रतिनिधि को विदेश जाकर अनाप-शनाप आरोप लगाना शोभा नहीं देता लेकिन बोलते-बोलते उन्होंने आरक्षण विरोधी कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण खत्म करने की मंशा जाहिर की है। आरक्षण ख़त्म करने की बात करने वाले राहुल गांधी का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही, विदेश जाकर वहां के छात्रों के सामने यह बोलना कि 'भारत कोई उचित स्थान नहीं है', भारत के नागरिकों के लिए बहुत अपमानजनक है। इससे यह साबित हो गया कि राहुल गांधी विदेशी मानसिकता के वाहक हैं। कई सामान्य भारतीय छात्रों ने अपनी बुद्धिमत्ता से विश्व स्तर पर लोगों का दिल जीता है। स्वामी विवेकानन्द से लेकर आज के बुद्धिमान आईटी छात्रों तक कई लोगों ने अमेरिका में भारतीय ध्वज फहराया है। राहुल गांधी ने उन सभी का अपमान किया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने लिखा कि, 'राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमेशा देश विरोधी बयान देते रहे हैं। जो किसी भी तरह से देशहित में नहीं हैं। आरक्षण खत्म करने को लेकर राहुल गांधी का हालिया बयान आपत्तिजनक है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर झूठी कहानी फैलाई लेकिन अब उनका असली चेहरा सामने आ गया है। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा दिये गये आरक्षण को कोई ख़त्म नहीं कर सकता। राहुल गांधी चाहे किसी भी मंच पर जाने की कोशिश करें, देश के हर वर्ग को उनका अधिकार मिलने से कोई नहीं रोक सकता।'
---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव