पुणे में विमान में सिगरेट पीने वाले यात्री पर मामला दर्ज
मुंबई, 11 सितंबर (हि.स.)। पुणे के विमानतल पुलिस स्टेशन में दिल्ली-पुणे विमान में सिगरेट पीने वाले यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की छानबीन पुलिस की टीम कर रही है। अभी तक यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार नक्शब जह
पुणे में विमान में सिगरेट पीने वाले यात्री पर मामला दर्ज


मुंबई, 11 सितंबर (हि.स.)। पुणे के विमानतल पुलिस स्टेशन में दिल्ली-पुणे विमान में सिगरेट पीने वाले यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की छानबीन पुलिस की टीम कर रही है। अभी तक यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस के अनुसार नक्शब जहांगीर (उम्र 38), इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली से पुणे आ रहा था। इसी दौरान जहांगीर ने विमान के शौचालय में जाकर सिगरेट पिया। हालांकि विमान में कार्यरत कर्मचारियों ने जहांगीर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कर्मचारियों को नजरअंदाज कर दिया था। सुरक्षा कारणों से विमान में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना और सिगरेट पीना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यात्री जहांगीर ने विमान के हवा में रहने के दौरान शौचालय में जाकर सिगरेट पी ली। इसलिए इंडिगो एयरलाईंस के कर्मचारी प्रतीक पावले ने बुधवार को पुणे के विमानतल पुलिस स्टेशन में जहांगीर के खिलाफ विमानन अधिनियम, 1937 की धारा 37 और भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुणे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

--------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव