Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रियासी, 11 सितंबर (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित अंतर-जिला संभागीय स्तरीय बालिका एथलेटिक मीट बुधवार को यहां शुरू हुई।
उपायुक्त (डीसी) विशेष महाजन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बालिका एथलीटों के सराहनीय प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उनके एथलेटिक कौशल से नारी शक्ति और युवा विकास का वास्तविक सार झलकता है।
अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालिकाओं के लिए आयोजित एथलेटिक मीट में जम्मू संभाग के 10 जिलों की 250 बालिका एथलीटों ने भाग लिया। यह मीट प्रतिस्पर्धात्मक भावना और एथलेटिक कौशल का एक सच्चा प्रदर्शन था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय खेल भावना का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया और रियासी के लोगों से आगामी चुनावों में मतदान करने का आग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम ने छात्रों के लिए खेलों में भविष्य की सफलता के लिए एक मजबूत आधार भी तैयार किया। इस कार्यक्रम में डीवाईएसएसओ रियासी तरसेम सिंह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से डीवाईएसएस के फील्ड स्टाफ की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह