नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उधना-पुरी स्पेशल के कुछ फेरे निरस्‍त
मुंबई, 11 सितंबर (हि.स.)। बिलासपुर मंडल में बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के भूपदेवपुर स्टेशन और बिलासपुर-कटनी सेक्शन के करकेली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन के कुछ फेरे निरस्‍त रहेंगे। प
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उधना-पुरी स्पेशल के कुछ फेरे निरस्‍त


मुंबई, 11 सितंबर (हि.स.)। बिलासपुर मंडल में बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के भूपदेवपुर स्टेशन और बिलासपुर-कटनी सेक्शन के करकेली स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन के कुछ फेरे निरस्‍त रहेंगे। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक के कारण17, 24 सितंबर और 01 अक्टूबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 08472 उधना-पुरी साप्ताहिक स्‍पेशल एवं16, 23 और 30 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 08471 पुरी-उधना साप्ताहिक स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार