एसबीआई बैंक का उप प्रबंधक एवं ऑडिटर सहायक तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झालावाड़ टीम ने बुुधवार को कार्रवाई करते हुए एसबीआई बैंक शाखा आरएसीसी झालावाड़ उप प्रबंधक प्रियांश गोयल और फर्म मिलिन्द न्याती एण्ड कंपनी का ऑडिटर सहायक गजेन्द्र कुमावत (प्राईवेट व्यक्ति) को
पुलिस कांस्टेबल पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार


जयपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झालावाड़ टीम ने बुुधवार को कार्रवाई करते हुए एसबीआई बैंक शाखा आरएसीसी झालावाड़ उप प्रबंधक प्रियांश गोयल और फर्म मिलिन्द न्याती एण्ड कंपनी का ऑडिटर सहायक गजेन्द्र कुमावत (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसका औद्योगिक ऋण पास करवाने की एवज में एसबीआई बैंक का उप प्रबन्धक प्रियांश गोयल प्राईवेट व्यक्ति गजेन्द्र कुमावत के माध्यम से चालीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

एसीबी की झालावाड़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एसबीआई बैंक का उप प्रबन्धक प्रियांश गोयल व गजेन्द्र कुमावत को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश