Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 11 सितम्बर (हि.स.)। जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस की टक्कर से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
क्षेत्र के गांव नगला जयलाल निवासी नारायण सिंह का बेटा मोहित कुमार (21) सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह रोजाना सुबह दौड़ लगाने के लिए जाता था। आज भी सुबह वह घर से दौड़ लगाने के लिए निकला। जब वह सादाबाद कस्बे में दौड़ लगा रहा था तभी हाथरस रोड पर आगरा की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया। हादसे के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग गया। घटना देख वहां भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की पहचान करते हुए उसके परिवार के लोग को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए टक्कर मारने वाली बस की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN