Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,10 सितंबर(हि.स.)। जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई।जिसकी पहचान चोरमा पंचायत के बंगला टोला वार्ड नंबर तीन के रहने वाले ताहिर हुसैन के 17 वर्षीय पुत्र इरफान हुसैन और साहेब हुसैन के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है।बताया गया कि दोनो किशोर कुछ अन्य बच्चों के साथ गांव के पास कछुआ नदी में स्नान करने गए थे।इसी दौरान इरफान और दिलशाद गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरु किया,जिसे सुन ग्रामीण दौड़कर आए और नदी में डूबे बच्चों की तलाश शुरु की लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद नदी में से दोनों किशोर को बाहर निकाल कर पकड़ीदयाल अनुमंडलीय लाया गया।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर शकुंतला कुमारी ने बताया कि सोमवार को दो किशोर की डुबने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है।फिलहाल इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार