जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची
जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। सोमवार देर रात जारी इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुग
Congress releases its third list of candidates


नई दिल्ली, 9 सितंबर (हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। सोमवार देर रात जारी इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के मुताबिक, लंगेट विधानसभा सीट से इरशाद अब गनी, सोपोर सीट से हाजी अब्दुल राशिद डार, वंगूरा-क्रीरी सीट से एडवोकेट इरफान हफीज लोन, ऊधमपुर वेस्ट सीट से सुमित मंगोत्रा, रामनगर सुरक्षित सीट से मूल राज को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसी तरह बनी विस सीट से काजल राजपूत, बिल्लावर सीट से मनोहर लाल शर्मा, बसोहली सीट से लाल सिंह, जसरोहटा सीट से ठाकुर बलबीर सिंह, हरिनगर सीट से राकेश चौधरी (जाट), रामगढ़ सुरक्षित सीट से यशपाल कुंदल, सांबा सीट से कृष्ण देव सिंह, बिसनह सुरक्षित सीट से नीरज कुंदन, आरएस पुरा (जम्मू साउथ) से रमन भल्ला, बहू सीट से टी.एस टोनी, जम्मू ईस्ट सीट से योगेश, नगरोट सीट से बलबीर सिंह, जम्मू वेस्ट से ठाकुर मनमोहन सिंह और मरह सुरक्षित सीट से मुला राम को टिकट दिया गया है।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा