सेना ने गुलपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल की , आतंकियों की गोलीबारी में एक जवान घायल
पुंछ, 10 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गुलपुर सेक्टर में सोमवार रात सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना की कार्रवाई से घुसपैठ कर रहे आतंकी पाकिस्तानी सीमा में वापस भाग गए। इस दौरान आतंकियों
infiltration bid foiled


पुंछ, 10 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गुलपुर सेक्टर में सोमवार रात सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना की कार्रवाई से घुसपैठ कर रहे आतंकी पाकिस्तानी सीमा में वापस भाग गए। इस दौरान आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि यह बैट हमले का प्रयास था। इसमें पाकिस्तानी सेना की तरफ से भागते हुए आतंकियों को कवर फायर भी दिया गया है।

बताया गया है कि सोमवार रात गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर तैनात सेना के जवानों ने नजदीकी जंगल में संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने देखा की हथियारों से लैस चार से पांच आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। लेकिन इस बीच आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के एक जवान के घायल होने की सूचना है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्षेत्र में आतंकियों की संभावना के चलते मंगलवार सुबह से सेना ने पूरे क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है।

इससे पहले रविवार रात सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशरा की नियंत्रण रेखा के साथ सटे लाम क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना ने मौके से दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह