तमिलनाडु के इरोड में खदान में विस्फोट, दो की मौत
चेन्नई, 21 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के इरोड जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक गैर-लाइसेंसी निजी पत्थर खदान में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विस्फोट में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यम
तमिलनाडु के इरोड में खदान में विस्फोट, दो की मौत


चेन्नई, 21 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के इरोड जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक गैर-लाइसेंसी निजी पत्थर खदान में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विस्फोट में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल अभी तक घटना के करणों की जानकारी नहीं हो पाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी / पवन कुमार