Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 15 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु के लिए राज्य में डीएमके की सत्ता गैरजरूरी है।
अन्नामलाई ने कहा कि तमिलनाडु को अपना गौरव पुनः प्राप्त करना चाहिए और इसे विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। इस द्रविड़ हृदयभूमि में देशभक्ति फैलनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 2026 के चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाएगा और फोर्ट सेंट जॉर्ज पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की आवश्यकता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं की प्रमुख भूमिका होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी / पवन कुमार