महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
चेन्नई, 15 अगस्त (हि.स.)। महाकवि सुब्रमण्यम भारती की 143वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्यपाल आरएन रवि ने गुरुवार को तमिलनाडु के स्कूल एवं कॉलेजों के छात्रों के लिए तमिल एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की। इ
महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


चेन्नई, 15 अगस्त (हि.स.)। महाकवि सुब्रमण्यम भारती की 143वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्यपाल आरएन रवि ने गुरुवार को तमिलनाडु के स्कूल एवं कॉलेजों के छात्रों के लिए तमिल एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की। इस प्रतियोगिता के परिणाम 11 दिसंबर 2024 को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर घोषित किए जाएंगे।

राजभवन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि छात्र अपनी प्रविष्टियां तमिल या अंग्रेजी में भेज सकते हैं। प्रतियोगिताओं के परिणाम 11 दिसंबर को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर घोषित किए जाएंगे और पुरस्कार 2025 के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजभवन में प्रदान किए जाएंगे। अंग्रेजी और तमिल प्रविष्टियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र को 50 हजार रुपये, दूसरे पुरस्कार विजेता को 30 हजार और तीसरे पुरस्कार विजेता को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी / पवन कुमार