Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर,14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर नवाचार के प्रति हमारे अटूट समर्पण ने अभूतपूर्व प्रगति की है, उपलब्धियों, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता के उत्कृष्ट इतिहास पर मुझे बहुत गर्व है। यह बात बुधवार को वाई 24 ओरिएंटेशन की शुरुआत उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक बतौर मुख्य अतिथि प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि अब आप सबसे जीवंत छात्र समुदायों में से एक का हिस्सा बन गए हैं जो रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। नवाचार के प्रति हमारे अटूट समर्पण ने अभूतपूर्व प्रगति की है और हम आप सभी के साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं। प्रो. अग्रवाल ने छात्र जीवन से जुड़ी भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया।
इस मौके पर संस्थान के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स प्रो.प्रतीक सेन ने स्नातकोत्तर अध्ययन की परिवर्तनकारी प्रकृति पर जोर देते हुए कहा कि वे किसी के चुने हुए क्षेत्र में गहराई से जाने, अत्याधुनिक शोध में संलग्न होने और ज्ञान के विकास में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं, जबकि प्रोफेसर शलभ, डीन ऑफ ऐकडेमिक अफेयर्स ने कहा कि आईआईटी कानपुर न केवल देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है, बल्कि विश्व स्तर पर भी एक ऐसा संस्थान है, जिसका प्रशासन छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए समर्पित है।
ओरिएंटेशन के दौरान एसोसिएट डीन ऑफ ऐकडेमिक अफेयर्स प्रो. अशोक डे ने कहा कि छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षकों और उन्नत सुविधाओं द्वारा समर्थित ग्राउंड ब्रेकिंग शोध में शामिल होने और अपनी विशेषज्ञता को गहरा करने के अवसर पर जोर दिया। प्रो. अर्क वर्मा ने छात्रों को आईआईटी कानपुर में एक समृद्ध अनुभव के लिए आमंत्रित किया जो उनके करियर को आकार देने और उन्हें वैश्विक प्रभाव बनाने में सक्षम बनाएगा।
आईआईटी कानपुर की मीडिया प्रभारी रुचा खेडेकर ने बताया कि आईआईटी कानपुर में छात्र जिमखाना के पीजी, एकेडमिक एण्ड करियर काउंसिल ने हाल ही में नए प्रवेशित Y24 पीजी छात्रों के लिए एक संपूर्ण एकेडमिक ओरिएंटेशन सेशन आयोजित किया। जिसका शीर्षक था वाई 24 पीजी छात्रों के लिए एकेडमिक ओरिएंटेशन सेशन- एक व्यापक मार्गदर्शिका।
इस कार्यक्रम में एक परिचयात्मक सत्र भी शामिल था जिसमें छात्रों को एएनसी और इसकी सहायक शाखाओं की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए, कार्यक्रम के दौरान वाई 24 पीजी छात्रों को सभी आवश्यक जानकारी वाली व्यापक पुस्तिका वितरित की गईं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / Siyaram Pandey