Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 01 अगस्त (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट-इम्प्रूवमेंट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें हाईस्कूल में 100 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट में 91.16 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल कम्पार्टमेंट-इम्प्रूवमेंट परीक्षा में कुल 16059 बालक तथा 4670 बालिका कुल 20,729 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें कुल 18,882 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और सभी यानि 100 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षा में 13395 बालक तथा 10239 बालिका कुल 23,634 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 22,298 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 20,284 उत्तीर्ण घोषित हुए।
सचिव ने बताया कि परीक्षा का परिणाम परिषद् की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’ पर देखा जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश