Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हाईस्कूल की छात्राओं में मनचलों की गुंडागर्दी से कोचिंग जाना दुश्वार
हमीरपुर, 01 अगस्त(हि.स.)। मौदहा कस्बा स्थित कोतवाली परिसर से चंद कदम की दूरी पर मनचलों की छेड़खानी से परेशान हाईस्कूल की एक छात्रा ने कोतवाली पहुंच तहरीर सौंपी है। जिस पर पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात मनचलों पर मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
कक्षा 10 की छात्रा ने अपनी तहरीर में बताया है कि वह कस्बा स्थित एक इण्टर कालेज में पढ़ती है और कोतवाली के नजदीक सोनी धर्मशाला के बगल में शिवप्रकाश विश्वकर्मा की कोचिंग मे शाम 4 बजे से पांच बजे तक गणित पढ़ने के लिये जाती है। जैसे ही शाम 5 बजे कोचिंग छूटती है उसी समय कोचिंग के बाहर रास्ते में मौदहा कस्बा के जमुना प्रसाद धर्मशाला न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग के नजदीक रहने वाला श्याम शिवहरे पुत्र ओमप्रकाश शिवहरे अपने 3 अन्य साथियों सहित रोजाना अलग-अलग बाइकों से आते हैं और हाथ पकड़कर छेड़खानी व अभद्रता कर परेशान करते है। मना करने पर उठा ले जाने की धमकी देते हैं।
छात्रा का कहना है कि वह एक कमजोर परिवार से आती है और उक्त मनचलों से भयभीत हैं। मनचलों द्वारा अनहोनी घटना किए जाने की आशंका जताई है।
कोतवाली परिसर से महज सौ कदम दूर पर कई कोचिंग सेंटर हैं, जहां हजारों छात्राएं पढ़ने आती हैं और आये दिन छेड़खानी की घटनाएं होती हैं, लेकिन अधिकांश छात्राएं लोक लाज के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करती हैं जिससे कि मनचलों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार को पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश