भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा नहीं करने का सख्त परामर्श जारी किया
दुबई, 01 अगस्त (हि.स.)। लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा नहीं करने तथा इजराइल और चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर सख्त पर
भारतीय दूतावास ने भारतीयों से तत्‍काल लेबनान छोड़ने को कहा


दुबई, 01 अगस्त (हि.स.)। लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक इस पश्चिमी एशियाई देश की यात्रा नहीं करने तथा इजराइल और चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश छोड़ने को लेकर सख्त परामर्श जारी किया गया है। पिछले साल आठ अक्टूबर से इजराइल-लेबनान सीमा पर इजराइली सैनिकों और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष हो रहा है।

इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्ला के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शुकूर को निशाना बनाया। बाद में, इजराइल ने पुष्टि की कि उसने शुकूर को मार गिराया है। इजराइल का दावा है कि उसके कब्जे वाले गोलान हाइट्स क्षेत्र में सप्ताहांत रॉकेट से किए गए हमले में शुकूर का हाथ था, जिसमें 12 युवक मारे गए थे।

बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक परामर्श में कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और संभावित खतरों के मद्देनजर, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। इसमें कहा गया, सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान छोडऩे का कड़ा परामर्श दिया जाता है।

भारतीय दूतावास ने एक्स पर जारी परामर्श में कहा, जो लोग किसी भी कारण से यहां रहते हैं, उन्हें सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने तथा बेरूत स्थित भारतीय दूतावास से अपने ईमेल या आपातकालीन फोन नंबर 96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।

दूतावास ने यह परामर्श बुधवार को ईरान में हमास नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने और इससे कुछ घंटे पहले बेरूत में इजराइल द्वारा शुकूर को मार गिराए जाने के बाद जारी किया। इन दोनों घटनाओं से पश्चिम एशिया में स्थिति और खतरनाक हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा / आकाश कुमार राय