Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी और अनुदीप क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल की शुरूआत विजय चौक स्थिति एक रेस्टोरेंट के हाल में हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पं. नरेंद्र देव पाण्डेय, संदीप टेकड़ीवाल, सौरभ सिंह, तरंजीत सिंह उपस्थित रहे।
इस दौरान नरेन्द्र देव पांडेय ने कहा कि अनुराग सुमन जी के निर्देशन में विगत 24 वर्षों से किशोर दा के जन्मदिवस पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। अब इस समय इसको एक फेस्टिवल के रूप में भव्य रूप दे दिया है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनुराग सुमन ने कहा पिछले 24 वर्षों से लगातार किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी हरफनमौला किशोर कुमार के जन्मदिन पर एक शानदार संगीतमय संध्या का आयोजन करती चली आ रही है। इसी कड़ी में इस गुरूवार को शानदार फेस्टिवल का शुभारंभ डांस कार्यक्रम से हुआ, जिसमें हर उम्र के कलाकारों ने किशोर दा के गानों पर डांस प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान आए हुए दर्शकों ने एक लकी ड्रा में भी शामिल किया गया है, जिसमें बहुत सारे इनाम जीतने का अवसर प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति अनुराग ने किया। कार्यक्रम में मुस्कान गुप्ता, आशीष, खुशी जायसवाल, पलक श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, पीहू, तृषा चौधरी, सुमन चौधरी,गायत्री कश्यप सहित कुल 25 डांस कलाकारों ने प्रतिभाग किया। दाे अगस्त शुक्रवार को इसी जगह नवोदित गायक कलाकारों द्वारा किशोर दा के गाए गीतों को गाया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रगति श्रीवास्तव, सुधा मोदी, शशीकांत गुप्ता, बेचन सिंह, नवीन श्रीवास्तव,मुश्कान गुप्ता, मंशा गुप्ता का रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश