Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 01 अगस्त(हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने जयपुर में अतिवृष्टि से हुई नागरिकों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अतिवृष्टि से उपजे हालात के संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी फोन पर जानकारी ली और आपदा राहत के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाने के लिए कहा है।
बागडे ने वायनाड में लैंडस्लाइड से अबतक हुई नागरिकों की मृत्यु और लापता हुए लोगों के समाचार को बहुत दुखद बताया है। उन्होंने उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से अब तक जन धन के क्षति पर भी चिंता जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा पीड़ितो को राहत के जरूरी प्रबंध में सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / आकाश कुमार राय