डीएलसी बैठक में 56 मिशन युवा योजना मामलों को मंजूरी दी
जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने मिशन युवा कार्यक्रम के तहत मुमकिन, तेजस्व
डीएलसी बैठक में 56 मिशन युवा योजना मामलों को मंजूरी दी


जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने मिशन युवा कार्यक्रम के तहत मुमकिन, तेजस्विनी और स्परिंग एंटरप्रेन्योरशिप इनिशिएटिव योजनाओं के तहत नए आवेदनों की समीक्षा और अनुमोदन के लिए जिला कार्यान्वयन समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक डीसी कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई जहां डीएलआईसी के सभी समिति सदस्य और आवेदक भी उपस्थित थे।

गहन जांच के बाद समिति ने मुमकिन योजना के तहत 30 आवेदन, तेजस्विनी योजना के तहत 13 आवेदन और स्पुरिंग एंटरप्रेन्योरशिप इनिशिएटिव के तहत 13 आवेदनों को मंजूरी दे दी। उपायुक्त ने जिले के भीतर युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इन स्वरोजगार पहलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने समिति को उन संभावित बाधाओं की पहचान करने और उनका समाधान करने के लिए प्रोत्साहित किया जो इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में बाधा बन सकती हैं। एडी ईएंडसीसी कठुआ रूपाली गंडोत्रा, करियर काउंसलिंग अधिकारी सुरजीत कुमार भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान