गंगनहर में सिल्ट आने से पानी की आपूर्ति रोकी
हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी में सिल्ट आने से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंग नहर में पानी की आपूर्ति रोक दी है। नहर में सिल्ट ना बढ़ जाए इसके लिए सिंचाई विभाग ने नहर में जल के प्रवाह
गंगनहर में सिल्ट आने से पानी की आपूर्ति रोकी


हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी में सिल्ट आने से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंग नहर में पानी की आपूर्ति रोक दी है। नहर में सिल्ट ना बढ़ जाए इसके लिए सिंचाई विभाग ने नहर में जल के प्रवाह को बेहद कम कर दिया है। इससे हरकी पैड़ी और उससे संबंधित सभी गंगा घाटों पर पानी बेहद कम हो गया है। धर्मनगर हरिद्वार में आए कांवड़ियों को स्नान करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

शिव भक्त कावड़ियों का कहना है कि कांवड़ मेले के दौरान गंगा का पानी पूरी मात्रा में आना चाहिए। इससे गंगा स्नान में कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह