गिरफ्तारी के खिलाफ 43 साइबर ठगों की याचिका पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आपरेशन चक्र पार्ट-2 के तहत गिरफ्तार 43 साइबर ठगों को शुक्रवार रात एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन सभी आरोपितों को सीबीआई ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने अपनी गिरफ्त
Rouse Avenue Court


नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आपरेशन चक्र पार्ट-2 के तहत गिरफ्तार 43 साइबर ठगों को शुक्रवार रात एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन सभी आरोपितों को सीबीआई ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने अपनी गिरफ्तारी को राऊज एवेन्यू कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट आज (शनिवार) सुनवाई करेगा।

सीबीआई के मुताबिक ये सभी साइबर ठग गुरुग्राम में कॉल सेंटर का संचालन करते थे और यहीं से विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे। सीबीआई ने इस मामले में 22 जुलाई 2024 को केस दर्ज किया था और इस फ्रॉड के खुलासे के लिए जांच शुरू की थी। सीबीआई ने दिल्ली और साइबर सिटी गुरुग्राम में 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच में खुलासा हुआ कि डीएलएफ गुरुग्राम से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। इसका संचालन डीएलएफ गुरुग्राम स्थित एक कॉल सेंटर किया जा रहा था।

सीबीआई ने साइबर ठगों के कब्जे से 130 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल फोन और 5 लैपटॉप बरामद किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी, दस्तावेज, काल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद की है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित लोगों के कंप्यूटर पर एक पॉपअप भेजकर संदिग्ध सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहते थे। इसके बाद वह उनके सिस्टम को री-स्टोर करने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार श्रीवास्तव / संजीव पाश