प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में चोरी
औरैया, 27 जुलाई (हि.स.)। फफूंद के मुरादगंज तिराहे पर प्राचीन शिव मंदिर में आज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दान पात्र से रुपये व 21 किलो का घण्टा चोरी कर ले गये। सुबह मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्तों ने चाेरी देख कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पह
फोटो / औरैया


औरैया, 27 जुलाई (हि.स.)। फफूंद के मुरादगंज तिराहे पर प्राचीन शिव मंदिर में आज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दान पात्र से रुपये व 21 किलो का घण्टा चोरी कर ले गये। सुबह मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्तों ने चाेरी देख कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई।

सावन के महीने में प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भीड़ बढ़ी हुई है। भक्त पूजा अर्चना करने व अपनी मनोकामना मांगने आते हैं। शुक्रवार की रात्रि को मन्दिर में आरती के बाद मन्दिर की देख रेख करने वाले उदय चन्द्र राजपूत बाबा ने मन्दिर में ताला लगाकर घर चले गये। सुबह जब मन्दिर में पूजा अर्चना करने आये तो देखा गेट का ताला टूटा है। मंदिर के बाहर रखा दान पात्र खुला पड़ा है, अंदर भी लगा दान पात्र खुला पड़ा था। उसमें रखे रुपये गायब थे। मन्दिर में एक भक्त ने 21 किलो का घण्टा लगवाया था। वह घण्टा भी चोरी कर ले गये। मंदिर में पहुंच रहे भक्त भगवान के घर चोरी की घटना को लेकर अचंभित रहे। बाबा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश