बोकारो पुलिस ने शंकर रवानी हत्याकांड का किया खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार
ठेकेदारी में वर्चस्व को बनाये रखने के लिए वारदात को दिया अंजाम
Superintendent of Police gave information about the press conference


Superintendent of Police gave information about the press conference


Superintendent of Police gave information about the press conference


बोकारो, 27 जुलाई (हि.स.)। बीते दिनों 18 जुलाई को महुआर निवासी शंकर रवानी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई के लिखित आवेदन पर हरला थाना काण्ड सं. 78/24 व धारा 103/61(2) बीएनस एवं 27 (3) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने काण्ड के मुख्य साजिशकर्ता राजेन्द्र दूबे उर्फ राजू दूबे और अशोक सिंह उर्फ अशोक सम्राट सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में राजेन्द्र दूबे उर्फ राजू दूबे, अशोक सिंह उर्फ अशोक सम्राट, प्रक्षित सिंह उर्फ राजा, श्याम कुमार रवानी और अमीत कुमार रवानी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त राजू दूबे ने पूछताछ में बताया कि यह घटना एस पॉण्ड की ठेकेदारी में वर्चस्व को बनाये रखने के लिए अशोक सम्राट के साथ मिलकर शूटरों की मदद से अंजाम दिया गया। अशोक सम्राट की निशानदेही पर इस काण्ड में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाइक, कार, मोबाइल फोन आदि सामानों की बरामदगी की गई। अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों व मृतक शंकर रावनी का भी अपराधिक इतिहास रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह